गुवाहाटी। अभी-अभी बड़ी खबर गुवाहाटी से आयी है। यहां आयकर विभाग में तैनात एक अधिकारी को सीबीआई ने 50 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है।
आयकर विभाग के इस अधिकारी पर आरोप है कि उसने एक शेल कंपनी के मामले में व्यवसायी को राहत देने के लिए 50 लाख रुपये घूस मांगी। श्वेताभ सुमन आयकर विभाग में कमिश्नर हैं। वह एक व्यवसायी की शेल कंपनी का कर निर्धारण कर रहे थे।
उन्होंने व्यवसायी को राहत देने के लिए उससे 50 लाख रुपए की मांग की। यह रकम आयकर विभाग के अधिकारी श्वेताभ तक एक बिचौलिए के जरिए पहुंचनी थी।
आयकर विभाग ने बिचौलिए को घूस की रकम के साथ पकड़ लिया। सीबीआई श्वेताभ के गुवाहटी, जोरहट, नोएडा और दिल्ली सहित अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है।
इसके साथ ही सीबीआई ने आयकर विभाग के ऑडिट अधिकारी प्रताप दास, रुपए पहुंचाने वाले प्रांजल शर्मा और एक आयकर विभाग के वकील और सलाहकार रमेश गोयनका को भी गिरफ्तार किया है।