सर्विस बिजनेस परफॉरमेंस मीट में सर्वाधिक पुरस्कार से नवाजा गया प्रेमसंस मोटर

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। मारुति‍ सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सर्विस बिजनेस परफॉर्मेंस मीट का आयोजन जमशेदपुर स्थित दे देव इंटरनेशनल में 11 जनवरी को किया। इसमें प्रेमसंस मोटर उद्योग को सर्वाधिक पुरस्कार से नवाजा गया।

प्रेमसंस मोटर को सर्वाधिक गाड़ियों के सर्विस एवं बेहतरीन कस्टमर सेवा साथ ही पूर्णतः डिजिटल वर्कशॉप के लिए पुरस्कार दिए गए।

बेस्ट रीजनल नेक्सा वर्कशॉप एवं जोनल ऑफिस की तरफ से सबसे बेहतरीन अरेना वर्कशॉप का अवार्ड भी दिया गया।

मौके पर बिहार एवं झारखंड के मारुति‍ डीलरशिप की सर्विस टीम उपस्थित थी। साथ ही, मारुति‍ के रीजनल सर्विस मैनेजर (अरेना), रीजनल सर्विस मैनेजर (नेक्सा), जोनल सर्विस हेड (अरेना), जोनल सर्विस हेड (नेक्सा) एवं मारुति‍ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रेमसंस मोटर की तरफ से चीफ जनरल मैनेजर पंकज जैन एवं अस्सिटेंट जनरल मैनेजर रवि लाल एवं प्रेमसंस मोटर के अन्य सर्विस मैनेजर उपस्थित थे।

प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार और डायरेक्टर अवध पोद्दार ने सर्वाधिक अवार्ड के लिए टीम को बधाई दी। बेहतर सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रेमसंस मोटर के 13 वर्कशॉप झारखंड में ग्राहकों के सेवा के लिए उपलब्ध हैं। इसमें पांच वर्कशॉप रांची शहर में है।