सीसीएल में हॉस्‍पि‍टल मैनेजमेंट सिस्‍टम का शुभारंभ किया कोयला सचिव ने, जाने खूबी

झारखंड
Spread the love

  • किराए पर कंपनी ने लिया 16 ई-वाहन

रांची। सीसीएल में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी हॉस्‍पि‍टल मैनेजमेंट सिस्‍टम (एमआईएस) की शुरुआत हुई। इसका और ई- वाहन (Battery Based Vehicle) का शुभारंभ केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीना ने 11 जनवरी को किया।

इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इस प्रणाली से सीसीएल के सभी कर्मियों को विशेष लाभ मिलेगा। उनका रिकार्ड डिजिटल रूप से व्‍यवस्थित रहेगा। सीसीएल के गांधीनगर सहित क्षेत्रीय अस्‍पतालों में ऐसी व्‍यवस्‍था होनी चाहिए कि कर्मी सहित स्‍टेकहोल्‍डर्स अपनी सुविधानुसार लाभांवित हो सके।

कोल इंडिया के अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि कारोना समय में भी सीसीएल सहित कोल इंडिया के अन्‍य अस्‍पतालों ने अपना उत्‍कृष्‍ट योगदान दिया। मुझे विश्‍वास है कि आगे भी इसी तरह सराहनीय कार्य हमारे चिकित्‍सक एवं पारा मेडिकल स्‍टाफ करते रहेंगे।

सीसीएल की चिकित्‍सक डॉ शिल्‍पी ने पीपीटी के माध्‍यम से उपस्थित अतिथियों को एमआईएस के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

ज्ञात हो कि सीसीएल में 16 ई-वाहन को किराया पर लिया गया है। सीसीएल में पहली बार ई वाहन का उपयोग किया जायेगा। इसका उद्देश्‍य ईको फ्रेडली को बढ़ाना है। इस वाहन से प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है।

इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू, सीसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) बी साईराम, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, सीवीओ पंकज कुमार, सीएमएस डॉ मीता पॉल सहित सीसीएल मुख्यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं चिकित्‍सक उपस्थित थे।