सीए फाइनल में आरएन शिवानी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में विधि अग्रवाल रांची केंद्र से टॉपर

झारखंड
Spread the love

रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कि‍या। इसमें रांची परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। कुछ परीक्षार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 50 की लिस्ट में स्थान भी बनाया है।

सीए फाइनल की परीक्षा में रांची परीक्षा केंद्र में दोनों ग्रुप में कुल 115 परीक्षार्थियों में 14 ने दोनों ग्रुप में, 12 परीक्षार्थियों ने ग्रुप-I और 7 परीक्षार्थियों ने ग्रुप-II में सफलता प्राप्त किया है। इसी प्रकार सीए फाइनल ग्रुप-I में 129 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 19 ने उत्तीर्ण किया। सीए फाइनल ग्रुप-II में 113 में से 22 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। घोषित परिणाम के अनुसार सीए फाइनल में रांची परीक्षा केंद्र से टॉप पांच स्थान प्राप्त करने वाले ये परीक्षार्थी हैं।

प्रथम स्थानआर एन शिवानी
दूसरा स्थानमुस्कान खोवाल
तीसरा स्थानसृष्टि सरावगी
चौथा स्थानऋषि कुमार
पांचवां स्थानप्रीतिका सोनी

इसी प्रकार सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में रांची परीक्षा केंद्र में दोनों ग्रुप में 121 में 15 परीक्षार्थियों ने दोनों ग्रुप में, 17 परीक्षार्थियों ने ग्रुप-I में सफलता प्राप्त की। सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-I में 349 परीक्षार्थी में 41 ने पास किया। सीए इंटरमीडिएट ग्रुप-II में 152 में से 54 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। सीए इंटरमीडिएट में रांची परीक्षा केंद्र से टॉप पांच स्थान प्राप्त करने वाले ये परीक्षार्थी हैं।

प्रथम स्थानविधि कुमारी अग्रवाल
दूसरा स्थानहृषिता अग्रवाल
तीसरा स्थानगौरव नाग
चौथा स्थानअंकिता रानी
पांचवां स्थानआदित्य कुमार सिंह

सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट की नवंबर-2022 की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षार्थियों का प्रदर्शन निम्नलिखित रहा।

सीए फाइनल परीक्षा

ग्रुप (ग्रुप्स)कुल परीक्षार्थीउत्तीर्ण परीक्षार्थीउत्तीर्ण प्रतिशत
ग्रुप – I652911396921.39
ग्रुप – II647751205318.61
दोनों ग्रुप29242324311.09

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा

ग्रुप (ग्रुप्स)कुल परीक्षार्थीउत्तीर्ण परीक्षार्थीउत्तीर्ण प्रतिशत
ग्रुप – I1002652124421.19
ग्रुप – II792921938024.44
दोनों ग्रुप37428475912.72

घोषित परीक्षफल के अनुसार सीए फाइनल में अखिल भारतीय स्तर पर नई दिल्‍ली के हर्ष चौधरी ने प्रथम स्थान, इंदौर की शिखा जैन और मंगलुरु की रामयाश्री ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान और नई दिल्‍ली की मानसी अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

सीए इंटरमीडिएट में अखिल भारतीय स्तर पर दीक्षा गोयल (करनाल) ने प्रथम, तुलिका श्रवण जालान (मुंबई) ने दूसरा स्थान और सक्षम जैन (जयपुर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सफल परीक्षार्थियों को उनकी सफलता के लिए इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव अभिषेक केडिया और सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत मोदी ने हार्दिक बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।