जयपुर। डराने वाली खबर राजस्थान के जयपुर से आयी है, जहां कोरोना के ओमिक्रोन XBB.1.5 का पहला केस मिला है।
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति सीकर का रहने वाला बताया जा रहा है और हाल ही में विदेश से लौटा था।
यहां बता दें कि युवक 19 दिसंबर को अमेरिका से जयपुर आया था और 22 दिसंबर को मरीज़ को तेज बुखार आया था, जिसके बाद 23 दिसंबर को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं इसके बाद सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई, जिसमें अमेरिकन वेरिएंट का पता चला।
यहां बता दें कि अमेरिका में इस नए वेरिएंट ने कोहराम मचा रखा है। इसकी वजह से ही US में कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहां फिलहाल कुल केसों में XBB और XBB.1.5 के करीब 44 फीसदी मामले मिले हैं।
आइए जानें क्या है XBB.1.5 वेरिएंट?
-कोविड का XBB.1.5 वेरिएंट XBB का सब-वेरिएंट है जो कि BA.2.75 और BA.2.10.1 से मिलकर बना है।
-सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में XBB और XBB.1 के कई मामले सामने आए हैं।
-ये नया वेरिएंट BF.7 की तुलना में ज्यादा संक्रामक है।
- BF.7 वेरिएंट इतना खतरनाक है कि चीन की स्वास्थ व्यवस्था चरमरा गई है।