लखनऊ। शर्मनाक खबर लखनऊ से आयी है। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) ने राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर विवादित बयान दिया है।
मौलाना साजिद ने कहा कि इस देश का इतिहास लिखा जाएगा। उस हिस्ट्री की बुनियाद पर हमारी आने वाली नस्लें राम मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाएंगी। वहीं शनिवार को हिन्दू संगठन के लोग भी इसका पुरजोर विरोध करने के लिए मैदान में उतर गए हैं।
दरअसल, मौलाना ने चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी के सामने 50-100 वर्षों में ऐसा इतिहास सामने आएगा कि जैसे आज हमारी मस्जिद तोड़कर वहां मंदिर का निर्माण किया गया। वैसे ही हो सकता है, उस समय कोई मुसलमान शासनकर्ता और मुसलमान न्यायाधीश होगा।
आज मुसलमान खामोश है। आने वाले समय में एक हिस्ट्री ये लिखी जाएगी कि 1992 में बाबरी मस्जिद को तोड़ा गया। एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इतिहास के आधार पर मंदिर तोड़कर पुन: मस्जिद का निर्माण हो सकता है।
इधर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने पलटवार किया है। शिशिर ने कहा कि यह पहले अपना इतिहास पढ़ लें कि किस तरह से शिवाजी महाराज ने इनकी बखिया उधेड़ी थी। महाराणा प्रताप ने किस तरह से इन लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा था। वहीं हरि सिंह नलवा ने इनको अफगानिस्तान में घुसकर बीसों बार मारा फिर जब इन्होंने जान की भीख मांगी तब इन्हें छोड़ा।
शिशिर ने कहा यही सनातनी इतिहास है। भारत का हिंदू जाग चुका है। हमारा देश हिंदू राष्ट्र बनने की ओर बढ़ेगा। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महराज जामा मस्जिद की खुदाई करने की मांग भी कर चुके हैं।