कोरोना से जूझ रहे चीन को एक और झटका, Tesla ने बंद किया अपना प्रोडक्शन

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। कोरोना की मार के बीच चीन को एक और झटका लगा है। अमरीका बेस्ड दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने हाल ही में चीन में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रोडक्शन के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है।

टेस्ला की इस समय चीन के शंघाई (Shanghai) में एक गीगाफैक्ट्री (Gigafactory) है। इस फैक्ट्री में दुनिया की अन्य सभी टेस्ला फैक्ट्रियों के मुकाबले सबसे बड़े लेवल पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन किया जाता है।

इसी वीकेंड कंपनी की तरफ से सुबह शंघाई फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स को जानकारी देते हुए कहा गया कि वो अपना ब्रेक शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही टेस्ला ने शंघाई में अपना प्रोडक्शन फिलहाल के लिए बंद कर दिया।

टेस्ला की शंघाई स्थित गीगाफैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स को ब्रेक देने और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन रोकने के पीछे कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की वजह नहीं बताई गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ समय से अटकलें चल रही थीं कि दिसंबर के आखिरी महीने में टेस्ला की शंघाई फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद किया जा सकता है। हालांकि यह कितने समय के लिए किया गया है और क्यों किया गया है, इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

चीन में टेस्ला के किसी भी ऑफिशियल ने इस पूरे मामले पर किसी तरह का कोई कमेंट नहीं किया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि टेस्ला ने पिछले साल दिसंबर के अंत में इस तरह से शंघाई फैक्ट्री में प्रोडक्शन बंद नहीं किया था।