नई दिल्ली। बड़ी खबर ये आ रही है कि 150 करोड़ अकाउंट ट्विटर से एक ही झटके में डिलीट कर दिए जायेंगे. यह जानने के लिए खबर जरूर पढ़ें.
बता दें कि दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कमान जबसे एलन मस्क के हाथों में पहुंची है. तब से ट्विटर में उथल-पुथल जारी है. मस्क ने कंपनी संभालते ही बदलाव की शुरुआत कर्मचारियों की छटनी से की, फिर ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन तक पहुंच गए और अब मस्क ने ट्विटर से 1.5 बिलियन यानि 150 करोड़ अकाउंट को डिलीट करने का नया फरमान जारी किया है. आइए आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह है.
दुनियाभर में ट्विटर के एक्टिव यूजर्स की संख्या 22 करोड़ से भी ज्यादा है. इसमें सबसे ज्यादा यूजर्स अमेरिका में हैं. जिनकी संख्या करीब 7.6 करोड़ है. इसके अलावा 5.8 करोड़ यूजर्स जापान में, 2.3 करोड़ यूजर्स भारत में, 1.9 करोड़ ब्राज़ील में और 1.8 करोड़ यूजर्स इंडोनेशिया में हैं.
मस्क ने ट्विटर से ऐसे अकाउंट को डिलीट करने की घोषणा की है, जिन्हें काफी समय से यूज नहीं किया गया और इन अकाउंट से कोई ट्वीट भी नहीं किया गया और तो और इन अकाउंट को लॉग-इन तक नहीं किया गया.
ऐसे अकाउंट जल्द ही ट्विटर से हटा दिए जायेंगे. जिसका सबसे बड़ा फायदा ऐसे लोगों को मिलेगा, जो नया अकाउंट बनाते समय अपने पसंद का नाम नहीं रख पाते. क्योंकि उस नाम से पहले ही कोई अकाउंट बना हुआ होता है और हो सकता है, उस अकाउंट का यूज न किया जा रहा हो.
ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने दो बड़े बदलाव किये हैं. जिसमें पहला ट्विटर के आधे से ज्यादा कर्मचारियों को बहार का रास्ता दिखाना और दूसरा ट्विटर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन यानि शुल्क वसूलना. हालांकि, इसके दुरुपयोग के चलते फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है और इसे दुबारा कभी भी शुरु किया जा सकता है.