फीफा के फैनफेस्ट में नोरा फतेही ने जमाया रंग, जीता दिल, देखें लाइव वीडियो

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। अपने जबरदस्त अंदाज से सुर्खियों में रहने वाली नोरा फतेही ने फीफा 2022 फैनफेस्ट में ‘साकी साकी’ गाने पर डांस से धूम मचा दी.

बता दें कि इन दिनों फीफा विश्व कप अपने ऊफान पर है और फुटबॉल के दीवानों को अपने मोहपाश में फंसाए हुए है. बेशक भारतीय टीम इस बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं है, लेकिन फिर भी भारत की मौजूदगी इस विश्व कप में दर्ज हो गई है.

भारत के नाम इस उपलब्धि को दर्ज कराने का श्रेय जाता है नोरा फतेही को. नोरा फतेही ने फीफा 2022 फैनफेस्ट में परफॉर्म किया है. जहां नोरा फतेही की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं भारत के तिरंगे को फहराने और जय हिंद वाला उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

यही नहीं, नोरा फतेही का एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है, जिसमें वह साकी साकी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में भी उनकी कमाल की एनर्जी की देखी जा सकती है और फीफा के इस इवेंट में डांस करते हुए वह काफी उत्साहित भी हैं. वैसे भी नोरा फतेही दुनिया भर में अपने शानदार डांस की वजह से खास पहचान रखती हैं.