रांची। सावधान रहें। बिजली काटने के नाम पर ठगी हो रही है। ग्राहकों को Call कर और Whatsapp मैसेज भेजकर ठगी हो रही है। किसी तरह की साइबर ठगी होने पर लोग हेल्पलाइन पर सहायता भी ले सकते हैं।
प्रायः यह देखा जा रहा है कि अलग-अलग मोबाईल नंबरों से उपभोक्ताओं को Call कर और Whatsapp के माध्यम से मैसेज भेजकर बिजली बिल बकाया होने का हवाला दिया जा रहा है। बकाया नहीं देने पर लाईन काटने संबंधी सूचना दी जा रही है।
बिजली विभाग का कहना है कि इस प्रकार के किसी भी कॉल या Whatsapp के माध्यम से मिली संदेश से डरे नहीं। उनके द्वारा दिये गये किसी भी लिंक या App पर किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दें। साथ ही, उस नम्बर पर Call नहीं करें।
विभाग के किसी भी कर्मी या Software के माध्यम से बिजली बिल बकाया होने पर लाईन काट देने संबंधी Call या Whatsapp संदेश नहीं भेजा जाता है। कृपया सतर्क रहें अन्यथा साईबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
किसी तरह की साइबर ठगी हो जाने पर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।