ट्विटर पर पूछे गये सवाल का PM मोदी ने दिया जवाब, जानें क्या था

नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहते हैं। अपनी बातें रखते हैं। इसके माध्यम से लोगों से जुड़े रहते हैं। देशभर में उनके लाखों फॉलोअर हैं। पीएम मोदी ने एक यूजर के पूछे सवाल का जवाब देकर सबको चौंका दिया।

पीएम का दो ट्विटर अकाउंट है। पहला प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम से और दूसरा खुद उनके नाम से। एक यूजर ने मंदिर की एक तस्वीर डाल कर लोगों को उसे पहचानने का चैलेंज दिया था। कुछ घंटों के बाद पीएम मोदी ने इसका जवाब देकर सबको हैरान-चकित कर दिया। मजेदार यह है कि पीएम मोदी ने खुद 3 साल पहले इस तस्वीर को शेयर किया था।

दरअसल लॉस्ट टेंपल्स नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने फोटो शेयर की। इसमें नदी के घाट के किनारे मंदिर दिख रहा था। यहां गंगा आरती भी हो रही थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने फोटो के कैप्शन में अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन के संबंधित शहर के बारे में लिखे गए शब्दों का जिक्र करते हुए लिखा- इतिहास से भी पुराना, परंपराओं से पुराना, लिजेंड से भी पुराना है और जब इन दोनों को एक साथ कर दें तो उससे भी पुराना है ये। क्या आप इस शहर को पहचान सकते हैं?

थोड़ी देर में ही पीएम मोदी ने इसका जवाब देकर हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने लिखा- मुझे याद है कि कुछ साल पहले मैंने इस तस्वीर को शेयर की थी। ये काशी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर है। लॉस्ट टेंपल्स एकाउंट को फॉलो करने वाले पीएम मोदी ने 2017 में देव दीपावली पर काशी की तस्वीरें शेयर की थीं। ये तस्वीर उन्हीं में से एक थी। प्रधानमंत्री के ट्वीट को कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स मिलने लगे और उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई।