ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों की खैर नहीं

बिहार
Spread the love

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सेंट्रल हॉल में सभा सचिवालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा बिहार में लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, जहां से मुझे और हमारे माननीय विधायकों को जनसेवा का मौका मिलता है।

आप सब भाग्यशाली हैं कि इस लोकतांत्रिक मंदिर के महत्वपूर्ण भाग हैं। बिना आपके सक्रिय सहयोग के सभा सचिवालय की कार्य कुशलता नहीं बढ़ सकती है। यह सचिवालय सामान्य सचिवालय से हटकर है, जहां सबसे महत्वपूर्ण कार्य विधायी कार्यों का निपटारा भी होता है। उन्होंने सभी कर्मियों को अपने जीवन में अच्छे चरित्र और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। अनुशासनहीन आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सदस्यों से सम्मानजनक व्यवहार तथा ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। युवा कर्मियों को उन्होंने स्वामी विवेकानंद की बात-उठो, जागो और तब तक चलो जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाये, बताकर उत्साहित किया और कहा कि आपके सकारात्मक कार्यों से सभा सचिवालय की गरिमा भी बढ़ेगी।