खेलो इंडिया के तहत किस्‍को में बनेगा खेल स्‍टेडियम

झारखंड
Spread the love

  • एकलव्य मॉडल विद्यालय कुजरा में बनेगा छात्रावास

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। खेलो इंडिया के तहत किस्को में खेल स्टेडियम निर्माण कि‍या जाएगा। इसके लिए जमीन की व्यवस्था करने और डीपीआर बनाने का निर्देश उपायुक्‍त दि‍लीप कुमार टोप्‍पो ने विशेष प्रमंडल को दिया। उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति योजना को लेकर 15 जनवरी को बैठक की गई।

इसके तहत सांस्कृतिक काम्प्लेक्स का निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश लोहरदगा और सेन्हा के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। इसका प्राक्कलन और डीपीआर तीन चार दिनों में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बनाने का निर्देश दिया गया। जनजातीय योजना के तहत कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों की मरम्मत, जनजातीय छात्रावास की मरम्मत, तालाब निर्माण, उदवह सिंचाई योजना, पेयजलापूर्ति का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।

पेयजलापूर्ति के लिए दि‍ये गये प्रस्‍ताव में कुडू के चुल्हापानी, मसियातु और मसूरियाखाड़ में, कैरो प्रखंड के हनहट में हुदू एवं तोडांग में, सेन्हा के उरु एवं शाके में, किस्को की बगड़ू पंचायत में बांडी, बेठठ के भुसाड, पेशरार में कौवाडार,सेहेदापाट, दुंदरु चापाल में और लोहरदगा के बाघा में नावाटोली एवं बसार टोली में पेयजल की व्यवस्था के लिए दिया गया।

पेशरार में हुसरू नदी पर पुल निर्माण, भंडरा झीको में सरना स्थल से प्राथमिक विद्यालय तक पीसीसी, सेन्हा के घाटा से पाली तक सड़क, किस्को में बरपानी से पचपडव तक सड़क और उल्दग सरेशकी में पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया।

इसके अलावा उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल विद्यालय कुजरा में 264 बेड का छात्रावास निर्माण की राशि उपलब्ध कराई गई थी, उसी राशि से छात्रावास बनाने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने छात्राओं के भोजन के लिए डाइनिंग हाल का प्राक्कलन तैयार करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर सि‍क्यूरिटी बढ़ाने का निर्देश प्रभारी प्राचार्या को दिया। शिक्षकों ने चारदीवारी ऊंचा करने की आवश्यकता बताई।