जिम्बाब्वे। आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप रोमांचक होता जा रहा है। मैच के दौरान बड़ा उलटफेर देखने को मिला रहा है।
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच 27 अक्टूबर को मैच हुआ था। इसमें पाकिस्तान 1 रन से हार गया था।
पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें आमने सामने हुईं थी। मैच काफी रोमांचक रहा था।
इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी।
इस जीत के बाद जिम्बाब्वे के लोग खुशी से झूम उठे। समाचार बुलेटिन में इस मैच का जिक्र भी स्थानीय टेलीविजन पर हुआ।
बुलेटिन के दौरान एक एंकर का इस समाचार को पेश करने का अंदाज अनोखा रहा।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। इसे देखकर पाकिस्तानियों का कलेजा फट जाएगा।
खबरें आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं।