रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच सह परामर्श शिविर आयोजित किया. राजधानी रांची के कोकर स्थित निरामया हॉस्पिटल में आयोजित इस शिविर में 50 से अधिक नेत्र, मधुमेह, ब्लडप्रेशर और एनीमिया के मरीजों की निःशुल्क जांच कर उन्हें सटीक परामर्श दिया गया.
मौके पर लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ मौजूद रहे. मौके पर उन्होंने मरीजों से बात की. साथ ही ये भरोसा दिलाया कि लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट उनकी सेहत को लेकर हमेशा साथ खड़ा है.