झारखंड कैडर के आईएएस को केंद्र ने दी बड़ी जिम्‍मेवारी, नए कोयला सचिव भी नियुक्‍त

नई दिल्ली देश
Spread the love

  • बड़ी संख्‍या में आईएएस की ट्रांसफर-पोटिंग की गई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कई आईएएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है। इस क्रम में झारखंड कैडर के 2 आईएएस को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है। नए केंद्रीय कोयला सचिव की नियुक्ति भी कर दी गई है। इसका आदेश 19 अक्‍टूबर को जारी कर दिया गया।

आदेश के मुताबिक ग्रामीण विकास सचिव रहे एनएन सिन्हा को स्टील मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। वह 1 जनवरी पदभार संभालेंगे।

आंध्र प्रदेश कैडर के ए गिरधर को रक्षा मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।

हरियाणा कैडर के विवेक जोशी को वित्त सेवाएं विभाग का सचिव बनाया गया है।

बिहार कैडर के अमृतलाल मीणा को कोयला मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। वह 1 नवंबर, 2022 से पदभार ग्रहण करेंगे।

राजस्‍थान कैडर के संजय मल्होत्रा को राजस्व विभाग का सचिव बनाया गया है।

यूटी कैडर के भूपेंद्र  सिंह भल्‍ला को न्यू एंड रिन्‍यूवल एनर्जी का सचिव बनाया गया है।

बिहार कैडर के संजय कुमार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव बनाया गया है।

ओडिशा कैडर के संजीव चोपड़ा को फूड एंड पब्लिक डिस्टीब्यूशन विभाग का सचिव बनाया गया है।

महाराष्ट्र कैडर की नीता लोचन को यूथ अफेयर्स विभाग का सचिव बनाया गया है।

एमपी कैडर की अलका उपाध्याय को रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे विभाग का सचिव बनाया गया है।

एमपी कैडर के मनोज गोविल को कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय का सचिव बनाया गया है। झारखंड कैडर के शैलेश कुमार सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

राजस्थान केडर के सुधांशु पंत को मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट शिपिंग एंड वाटरवे का सचिव बनाया गया है।

यूपी कैडर के कमरान रिजवी को भारी उद्योग मंत्रालय का सचिव बनाया गया है।

केरल कैडर की रचना साह को डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का अपर सचिव बनाया गया है।

यूपी कैडर के मृत्युंजय कुमार नारायण को गृह विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।

ओडिशा कैडर के सौरभ गर्ग को यूआईएआई का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफि‍सर बनाया गया है।

तमिलनाडु कैडर के टीके रामचंद्रन को वीओ चिदंबरम पोर्ट ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया है।

तेलंगाना कैडर के जी अशोक कुमार को नेशनल मिशन ऑफ क्लीन गंगा का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।

तमिलनाडु कैडर के एस गोपालकृष्णन को हेल्‍थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इसके अलावा भी कई आईएएस को प्रभार सौंपा गया है।