- किन्नरों की गुण क्षमता को आगे बढ़ाना समाज एवं देश का दायित्व है : नीरा बथवाल
रांची। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में कन्या पूजन एवं किन्नरों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन 19 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल मुख्य थीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर किन्नरों का सम्मान का अनुसरण करते हुए समिति ने अतिविशेष व अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया। मंजू केडिया एवं उर्मिला पाड़िया ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता डालमिया, सुशीला गुप्ता, शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने नरगिस एवं उनकी टीम के 30 किन्नरों को सम्मानित किया। उन्हें उपहार स्वरूप साड़ी, चादर, शॉल, मिठाई का डब्बा, शगुन के 501 रुपये और गुलाब का फूल दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि रामचरितमानस में भी लिखा है कि जब भगवान राम ने धनुष तोड़ा, तब आकाश से देवता गंधर्व और किन्नर भी फूल बरसाने लगे। ऐसे शिव रूप अर्धनारीश्वर की गुण क्षमता को आगे बढ़ाना समाज और देश का दायित्व है।
राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल ने कहा कि इन्हें समाज में इज्जत दिलाने के लिए आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना हमारा उद्देश्य है।
नरगिस ने कहा कि हम घर-घर बधाई लेकर जाते हैं। बदले में प्यार पैसा समान सभी मिलता है। तरह के लोग मिलते हैं। कुछ प्यार देते हैं तो कुछ देखकर दरवाजा बंद कर लेते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मधु सर्राफ, मंजू लोहिया, रीता केडिया, रीना सुरेखा, बबीता नार सरिया, रेखा अग्रवाल, सरोज गर्ग, लक्ष्मी पाटोदिया, अरुण गुप्ता, सीमा टांटिया, सुशीला पोद्दार, अनुपमा राजगढ़िया एवं समिति की सभी सदस्यों का योगदान रहा।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने ऐसे अनूठे सामाजिक एवं जनसेवा कार्य के लिए रांची जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन को बधाई दी।