Good News: जन्म के साथ ही अब बच्चों का बनेगा आधार कार्ड, करना होगा ये काम

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। जन्म के साथ ही अब बच्चों का आधार कार्ड बनेगा. यह सुविधा पूरे देश में जल्द ही लागू हो जाएगी. बता दें कि बच्चे के जन्म के बाद उसके बर्थ सर्टिफिकेट के लिए तो अप्लाई कर दिया जाता है, लेकिन बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता- पिता को कुछ सालों का इंतजार करना पड़ता है.

अब जल्द ही देशभर में नवजात बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही उसके आधार इनरोलमेंट की सुविधा शुरू होने वाली है.

जानकारी के मुताबिक अगले कुछ महीनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी, जिसके बाद देश के सभी राज्यों में बच्चों के जन्म के साथ बनने वाले बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही आधार कार्ड के लिए भी अप्लाई किया जा सकेगा.

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI के मुताबिक अगले कुछ महीनों में देश के सभी राज्यों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी, हालांकि अभी करीब 16 राज्यों में यह सुविधा मिल रही है, जिसमें कि नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही उनके आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

अब धीरे-धीरे बाकी राज्यों में भी अगले कुछ महीनों में इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा, इसको लेकर पिछले 1 साल से काम किया जा रहा है.