धनबाद सहित देशभर में रेल कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल, देखें वीडियो

झारखंड
Spread the love

  • पुरानी पेंशन लागू करने की सहित ये मांगें

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले 12 अक्टूबर, 20 22 को राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल किया गया। धनबाद की तीनों शाखाओं के अलावे पाथरडीह और कतरास शाखा के ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों ने भी इसमें भाग लिया।

धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक और पे ऑफिस के सामने भूख हड़ताल का कार्यक्रम हुआ। राष्ट्रव्यापी इस कार्यक्रम को शाखा, मंडल और जोनल स्तर पर किया गया।

रेल कर्मचारियों ने कहा कि लंबित मांगों के निस्तारीकरण में अनावश्यक देरी हो रही है। इसके खिलाफ भूख हड़ताल की गई। 16 सूत्री मांगों में नई पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, भारतीय रेलवे में निजीकरण और निगमीकरण बंद करना, 1 जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि में बढ़े महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के एरियर का भुगतान करना प्रमुख है।

भूख हड़ताल कार्यक्रम में नेताजी सुभाष, बीके दूबे, केके सिंह, एके दा, टीके साहू, एनके खवास, आरके प्रसाद, सोमेन दत्ता, परमेश्वर कुमार, प्रशांत बनर्जी, मीणा कुंडू, जेके साव, सीएस प्रसाद, धुरेन्द्र यादव, चमारी राम, आरएन विश्वकर्मा, शिवजी प्रसाद, उपेंद्र मंडल, पिंटू नंदन, बीके साव, मुकेश सिंह, मनु सिंह, वीके यादव, आशीष कुमार मौजूद थे।

इसके अलावा मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, मनोज कुमार तिवारी, इस्लाम अंसारी, रीतलाल गोप, प्रदीप्तो सिन्हा, मंजेश्वर राव, अमित किशोर, राजू चौबे, अजय कुमार साव, अजय राम कुमार, अरविंद कुमार मेहता, महेश्वर हंसदा, जेके शर्मा और विश्वजीत मुखर्जी भी उपस्थित थे।