हेमंत वर्मा
राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने खैरागढ़ संभाग में बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली के लिए सघन अभियान चलाया। पैसा वसूलने के साथ छुईखदान, गंडई एवं खैरागढ़ उपसंभाग के सभी वितरण केन्द्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गये।
पैसा नहीं देने वाले 496 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। साथ ही 670 बकायादार उपभोक्ताओं से 61.60 लाख रुपए की राशि वसूली गई। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित समय अवधि पर भुगतान के लिए बिजली बिल वितरण की व्यवस्था कराई जाती है।
बिजली बिल भुगतान में देर होने पर बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जाता है। इसके बाद भी बिल नही भरने वाले उपभोक्ताओं की बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान बायपास एवं हुकिंग कर बिजली चोरी प्रकरण में भी कार्रवाई की जा रही है।
खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि 496 उपभोक्ताओं पर 45.70 लाख रुपए बकाया थे। उनके द्वारा भुगतान नहीं किये जाने पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ट अभियंता स्तर के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए गए।
इस दौरान मीटर रीडिंग के लिए अनुबंधित रीडरों द्वारा संपादित किये जा कार्यों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि विद्युत देयकों का भुगतान नियमित रूप से करें, ताकि विच्छेदन की कार्रवाई से होने वाली असुविधा से बचा जा सके।