सीएमपीडीआई में राजभाषा माह : विजय प्रतिभागी और विभाग सम्मानित

झारखंड
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई मुख्यालय में ‘राजभाषा माह समापन-सह-पारितोषिक वितरण समारोह’ का आयोजन 29 सितंबर को ‘कांफ्रेंस हॉल’ में किया गया। सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/ईएस) शंकर नागाचारी ने राजभाषा माह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

शंकर नागाचारी ने कहा कि हिन्दी अपनी भाषा है। अधिक से अधिक काम राजभाषा हिन्दी में करनी चाहिए। इस तरह के आयोजन से कर्मियों को प्रेरणा मिलती है। जो प्रतिभागी इन प्रतियोगिताओं में विजयी नहीं रहे, उन्हें आगे बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए।

सीएमपीडीआई में राजभाषा माह के दौरान हिन्दी निबंध (हिन्दी भाषी के लिए) प्रतियोगिता के विजयी प्रथम- प्रतीक शुक्ल, द्वितीय-सुश्री प्राची प्रियम, तृतीय-सुश्री अपराजिता रहे। अहिन्दी भाषी वर्ग में प्रथम-विश्वजीत सेनगुप्ता, द्वितीय-एसबी तमांग, तृतीय-श्रीमती सुदक्षिणा मुखर्जी रहीं।

सभी वर्गो के लिए आयोजित हिन्दी टिप्पण-प्रारूपण प्रतियोगिता के विजयी प्रथम-आशीष रंजन, द्वितीय-डॉ हरीश बाबू, तृतीय-अरूण कुमार रहे। राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रथम- जसबीर सिंह, द्वितीय- विवेकानंद गुप्त, तृतीय स्थान पर वरूण कुमार पंघाल रहे।

सभी वर्गों के लिए आयोजित भाषण/वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम-निर्भय भटनागर, द्वितीय-अभिषेक कुमार, तृतीय-सतीश कुमार केसरी रहे। हिन्दी कविता प्रतियोगिता में प्रथम-मेजर राघवेन्द्र सिंह, द्वितीय-पी संदीप नायडू एवं तृतीय स्थान पर उत्पल कुमार सुमन रहे।

इसके अलावा प्रवीण मार्य, कमल कुमार राय, शुभम लकड़ा, विकास कुमार गुप्त, श्रीमती श्वेता सैनी एवं सुश्री देवमणि सिंकू को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यालय स्तर पर बेहतरीन कार्य करने के लिए विजेता विभाग-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और उपविजेता विभाग-कोयला एवं खनिज परिष्करण विभाग रहे।

क्षेत्रीय संस्थान स्तर पर सर्वोत्तम कार्य करने के लिए विजेता संस्थान- क्षेत्रीय संस्थान-6, सिंगरौली को अध्यक्षीय शील्ड प्राप्त हुआ। क्षेत्रीय संस्थान-6 की ओर से क्षेत्रीय निदेशक के प्रतिनिधि और मुख्यालय की ओर से अमर कांत मिश्रा व श्रीमती आभा प्रसाद ने पुरस्कार ग्रहण किया।