नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसे में राज्य का सियासी पारा काफी बढ़ गया है।
इधर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली पहुंच गए हैं। खराब सेहत से जूझ रहे लालू किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। लेकिन, इससे पहले दिल्ली में उनकी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मीटिंग होगी।
राजद प्रमुख कल यानी रविवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद होंगे।
बताया जा रहा है मुलाकात के दौरान तीनों नेताओं के बीच देश में विपक्षी एकता को मजबूत करने पर बातचीत होगी। इस दौरान सीएम नीतीश पिछले दिनों दिल्ली में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ हुई बातचीत के बारे में भी बताएंगे।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया की रैली में सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने नीतीश पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया।
वहीं, राजद शासनकाल को ‘जंगलराज’ बता कर लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि साल 2025 में बिहार से लालू-नीतीश का सफाया हो जाएगा। इस पर पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव ने जवाब दिया है।
उन्होंने कहा, 2024 में देश से भाजपा का सफाया हो जाएगा। पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा और बीजेपी सत्ता में नहीं आ पाएगी। राजद सुप्रीमो ने कहा अमित शाह रिटायर हो चुके हैं।
लंबे समय तक जेल में रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें सीबीआई कोर्ट से किडनी के इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मिल चुकी है। वे काफी दिनों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं।
सिंगापुर को इसलिए इलाज करवाने के लिए चुना गया, क्योंकि वहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य रहती हैं। इसके अलावा सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेशियों भी काफी अच्छा है। इसलिए समर्थ लोग किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाते हैं।