उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के महोबा सदर से भाजपा के विधायक हैं राकेश कुमार गोस्वामी। वह तीन बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो 22 सितंबर का बताया जा रहा है। उस दिन यूपी विधानसभा में महिला अपराध समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर गभीर चर्चा हो रही थी।
चर्चा के दौरान विषय पर पक्ष और विपक्ष के बीच गरमागरम बहस चल रही थी। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे।
गंभीर चर्चा के बीच महोबा से विधायक राकेश गोस्वामी मोबाइल पर तीन पत्ती खेलते नजर आए। इसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया।
एक और विधायक का विधानसभा में तंबाकू खाते वीडियो भी वायरल हुआ है।
महिला संबंधित अपराधों पर हो रहे गंभीर बहस के बीच इस तरह के वीडियो सामने आने से तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।