अभिनेता गौरव गिरी की टेलीफिल्म ‘दुलार’ की शूटिंग संपन्न

मनोरंजन
Spread the love

  
पटना। शुभम तिवारी फिल्मस के बैनर तले बन रही टेली फिल्म ‘दुलार’ की शूटिंग बिहार के मुजफ्फरपुर में चल रही थी। यह समाप्त हो गई।  इस फिल्म के निर्माता शुभम तिवारी और निर्देशक आजाद खान है। यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बन रही है। इसे फिल्म फेस्टिवल के अतिरिक्त कई स्थानों पर स्क्रीनिंग करने के लिए के उद्देश्य से बनाया जा रहा है।

फिल्म के माध्यम से शराब पीने के कारण उत्पन्न समस्याएं और इससे परिवार को होने वाली परेशानियों को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म के माध्यम से एक सामाजिक संदेश देने का प्रयत्न किया जा रहा है, ताकि इससे समाज अधिक जागरूक हो। कुछ सुधार लाया जा सके।

अभिनेता गौरव गिरी ने कहा कि‍ फि‍ल्मकार की इच्छा है कि सरकार भी इस टेली फिल्म की स्क्रीनिंग कराए। समाज में इस फिल्म के माध्यम से जारुकता फैलाने का प्रयास करें। उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को देखकर जागरूक होंगे। बुरी आदतों को छोड़ेंगे। शराब के दुष्परिणाम से स्वयं को एवं अपने परिवार को बचाएंगे।

फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव गिरी, अंबिका सोनी, सतीश पराशर, मल्लिक मुस्तफा, अंशु राज, जय प्रकाश गिरी इत्यादि हैं। फिल्म के डीओपी अक्षय और प्रोडक्शन कंट्रोलर रोमियो राजा हैं।