परिवार के साथ इस शख्‍स ने दी आत्‍महत्‍या करने की धमकी, जानें पूरा मामला

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। विजली विभाग के खिलाफ इस शख्‍स ने परिवार के साथ आत्‍महत्‍या की धमकी दी है। इस मामले को लेकर सोमवार को वह विभाग में आवेदन देगा। सुनवाई नहीं होने पर यह कदम उठाएगा। यह मामला गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड का है।

पीड़ि‍त व्‍यक्ति पतिला पंचायत के चोका गांव निवासी रामेश्वर मेहता है। उसने बताया कि वह गरीब व्यक्ति है। कांडी स्थित बिजली ग्रिड से सटे ठीक उतर की ओर जमीन खरीद कर जैसे-तैसे घर बनाया। ठीकेदार ने बिना मेरी अनुमति के घर के ठीक दरवाजे पर मेरी निजी जमीन में ट्रांसफार्मर जबरदस्ती लगा दिया। पूरे परिवार के साथ जल्द ही मैं रहने वाला हूं।

जमीन मालिक ने कहा कि बिजली ग्रिड पास में ही है। ट्रांसफार्मर के लिए ग्रिड के बाउंड्री के भीतर बिजली विभाग की अपनी पर्याप्त जमीन है। इसके बावजूद भी मेरी खरीदी गई जमीन में ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है, जिससे की भविष्य में मेरे परिवार पर खतरा मंडराने की पूर्ण आशंका है।

मेहता ने कहा कि इस सम्बंध में सोमवार को बिजली विभाग को एक लिखित आवेदन दूंगा। यदि ठीकेदार पर एक सप्ताह के भीतर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करूंगा। इसकी पूरी जिम्मेवारी ठीकेदार और बिजली विभाग की होगी।