jharkhand : 14 लाख सरकारी विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट खोलने के लिए 12 सितंबर से लगेगा कैम्‍प

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले 14 लाख विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट खोलने की कवायद फिर से शुरू की गई है। सेविंग अकाउंट खोलने के लिए 12 सितंबर से कैंम्‍प शुरू हो रहा है। यह जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्द की निदेशक किरण कुमारी पासी ने दी है। उन्‍होंने एचडीएफसी बैंक के क्षेत्र प्रमुख अभिषेक कुमार को इस बाबत पत्र लिखा है।

निदेशक ने 9 सितंबर, 2022 को लिखे पत्र में कहा है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का HDFC बैंक में बचत खाता खोलने के लिए कैंप का आयोजन प्रखंड स्तर पर 12 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 तक रखा गया है। बैंक से जिलावार प्रतिनिधि को संबंधित प्रखंड में अकाउंट ओपनिंग फार्म के साथ छात्र-छात्राओं का बचत बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रतिनियोजित करने को कहा है।

निदेशक के मुताबिक सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 38,29,076 छात्र-छात्राएं हैं। इनमें से 24,04,153 छात्र-छात्राओं का बचत बैंक खाता खुल चुका है। अब 14,24,923 छात्र-छात्राओं का बचत बैंक खाता खोला जाना है।

निदेशक ने लिखा है कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से उन छात्र-छात्राओ की सूची प्राप्त करेंगें, जिनका किसी भी बैंक में बचत खाता नहीं खुला है। उनका बचत खाता खोलने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को छात्र-छात्राओ की बैंक विवरणी उपलब्ध करायेंगे।

साथ ही, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस बात का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे कि कैम्प की तिथि में कितने छात्र-छात्राओं का HDFC बैंक में बचत खाता खोला गया है। इससे संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन राज्य कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा छात्र-छात्राओं का बचत खाता खोलने संबंधी समीक्षा 16 सितंबर, 23 सितंबर और 30 सितंबर, 2022 को की जायेगी।

जिलावार कैम्‍प लगाने की तिथि