
रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के डकरा उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र का दौरा सीआईएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य जावेद अख्तर उस्मानी ने 8 सितंबर को किया। इस क्रम में उन्होंने सेन्ट्रल अस्पताल डकरा, रोहिणी परियोजना, पुरनाडीह परियोजना का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जांच में आईएमई/पीएमई तय मानक के अनुसार नहीं पाया गया। इसपर से उस्मानी ने आवश्यक सुझाव दिए।
रोहिणी और पुरनाडीह परियोजना में सुरक्षा के मानकों के अनुसार काम नहीं होने के बात प्रकाश में आई।
उस्मानी ने महाप्रबंधक संजय कुमार को जानकारी दी। इसे गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सुधार करने की बात कही।
निरीक्षण में महाप्रबंधक संजय कुमार, स्टाफ अधिकारी कार्मिक सुनील कुमार तिवारी, मनीष मोहन, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार सिंह, ललन प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, केके चतुर्वेदी, इंदल कुमार, तीला महतो, दीपनारायण महतो, सुरेंद्र चौहान, धीरज कुमार, मुबारक खान, अर्जुन महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।