हाई स्पीड ट्रेन के आगे वीडियो रिकॉर्डिंग, कमजोर दिल वाले इस VIDEO से दूर रहें

अन्य राज्य देश
Spread the love

तेलंगाना। तेलंगाना में हाई स्पीड ट्रेन के आगे मौत की वीडियो रिकॉर्डिंग। यह थोड़ा अटपटा लग सकता है, पर घटना सच्ची है।

जी हां! वीडियो शूट करने की सनक से तेलंगाना में एक 17 साल के युवक की जान पर बन आई। हालांकि, उसे गंभीर चोटें आई हैं। हनमकोंडा जिले के काजीपेट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के बहुत करीब चलने के दौरान ये हादसा हुआ।

तब अचानक पीछे से हाई स्पीड में ट्रेन आ जाती है और लड़के को टक्कर मारती हुए निकल जाती है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

https://twitter.com/Mansimran27/status/1566460120325709826?s=20&t=2Cv3ACPSb9AxZaCX1dCK3Q

वीडियो में आपने देखा कि जेब में हाथ डाले एक लड़का पीछे से आ रही ट्रेन के साथ ट्रैक पर चलते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ ही सेकंड में वह ट्रेन की चपेट में आ जाता है और एक तरफ फेंका जाता है, जबकि, उसका दोस्त जो मोबाइल फोन पर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, लड़के को पहले चेतावनी भी देता है।

ट्विटर पर वायरल हो रहा ये वीडियो 17 साल के चिंताकुला अक्षय राजू का है। इस घटना की वजह से उसे गंभीर चोटें आईं और उसे वारंगल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

हनमकोंडा जिले के वड्डेपल्ली गांव का रहने वाला ये युवक इंजीनियरिंग का छात्र बताया जा रहा है। रील बनाने की दीवानगी की वजह उसने लगभग अपनी जान गंवा दी थी। उसके सिर में गंभीर चोट आई है और पैर-हाथ भी चोटिल हो गए हैं।