रिनपास निदेशक की मां और रिम्स की पूर्व प्रोफेसर डॉ स्वप्ना सिमलाई का निधन

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी कांके स्थित रिनपास की निदेशक डॉ जयति सिमलाई की मां डॉ स्वप्ना सिमलाई का निधन 5 सितंबर को हो गया। वह 87 वर्ष की थी। वह आरएमसीएच (रिम्स) के डिपार्टमेंट ऑफ एनाटॉमी की पूर्व प्रोफेसर थी।

डॉ स्वप्ना ने प्रिंस ऑफ वेल्स मेडिकल कॉलेज (पटना) से एमबीबीएस किया था। वह 1952-1957 बैच में थी। चार साल हाउस मैनशिप करने के बाद उन्होंने 1965 में आरएमसीएच में ट्यूटर के पद पर योगदान दिया था। एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में उन्होंने 31 अगस्त, 1993 तक कार्य किया।

रिटायरमेंट के बाद भी वे लगातार शिक्षण कार्य में लगातार 23 वर्षों तक विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर के रूप में अपना योगदान देते रहीं। उन्होंने कटिहार मेडिकल कॉलेज, नेपाल मेडिकल कॉलेज, काठमांडू और चीन के एक मेडिकल कॉलेज में बतौर प्रोफेसर कार्य किया।

रांची के ईस्ट जेल रोड स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस लिया। उनके पुत्र सुमित सिमलाई मुबई मेट्रो रेल में प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। पुत्री डॉक्टर जयति सिमलाई कांके स्थित रिनपास की डायरेक्टर है। पुत्र सुमित सिमलाई ने हरमू मुक्तिधाम में उनको मुखाग्नि दी।

उनके अंतिम संस्कार में डॉ भुवन ज्योति, डॉ संजय कुमार मुंडा, डॉ सिद्धार्थ सिन्हा, डॉ अमित शर्मा, डॉ अमूल रंजन सिंह, विनय सिंह, अनिल साहू, राजकुमार, रंजन दास, प्रसाद प्रधान, सुमित खेमका, ज्‍योति पांडेय, वर्गीश मैथ्‍यू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।