फिल्‍म ‘हरि-ओम’ से लीड रोल से शुरुआत करने जा रही है आयशा कपूर

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। अभिनेत्री आयशा कपूर फिल्‍म ‘हरि-ओम’ से लीड रोल की शुरुआत करने जा रही है। इस फिल्‍म में उनके अपोजिट अभिनेता अंशुमान झा नजर आएंगे। फिलहाल अभिनेत्री लगभग 6 महीने से कुलविंदर बख्शीश के साथ अपने हिंदी डिक्शन पर काम कर रही है। अंशुमान झा के साथ फिल्म हरी ओम के लिए वर्कशॉप कर रही है।

हरिओम के बारे में आयशा कहती हैं, ‘मैं अभिनय में वापस आने और हरिओम की शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं। यह एक प्यारी, पारिवारिक फिल्म है, जो किसी न किसी तरह से सभी के साथ तालमेल बिठाएगी। इस फिल्म में रघुवीर यादव और सोनी राजदान के साथ काम करना और उनके समान फ्रेम में रहना मेरे लिए सीखने का एक रोमांचक अनुभव होगा। मध्य प्रदेश में शूटिंग को लेकर उत्साहित हूं।’

हरि-ओम में अंशुमन झा, रघुवीर यादव, सोनी राजदान, आयशा कपूर और मनु ऋषि चड्ढा नजर आएंगे। इस माह भोपाल में अपने पहले शेड्यूल के साथ शुरुआत करेंगी। दिसंबर में अंतिम शेड्यूल के साथ समाप्त होगी, जिसे सर्दियों में शूट किया जाना है।