उत्तर प्रदेश। अभी-अभी बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है। राजधानी के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज के होटल लेवाना में आग लग गई। यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है।
इस आग में कई लोग झुलस गए। ऐसी जानकारी भी आ रही है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर लगी हुई हैं।
अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक 18 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन होटल के अंदर धुएं का गुबार है।
होटल की खिड़कियों के शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस होटल पहुंची हैं।
वहीं इस आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है।