- कजरात नवाडीह स्टेशन पर रूकेगी रांची-बनारस एक्सप्रेस
हाजीपुर। रांची-बनारस एक्सप्रेस का ठहराव कजरात नवाडीह स्टेशन पर रूकेगी। इसी तरह रमना स्टेशन पर पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस रूकेगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी।
वीरेंद्र ने बताया कि ट्रेन संख्या 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अंतर्गत कजरात नवाडीह स्टेशन पर 7 सितंबर से और ट्रेन संख्या 13349 /13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के अंतर्गत रमना स्टेशन पर 8 सितंबर से प्रायोगिक तौर ठहराव होगा। यह 6 माह के लिए दो-दो मिनट का होगा।
रांची-बनारस एक्सप्रेस 7 सितंबर, 2022 से 04.36 बजे कजरात नवाडीह पहुंचेगी। यहां से 04.38 बजे प्रस्थान करेगी। बनारस-रांची एक्सप्रेस 18.56 बजे कजरात नवाडीह पहुंचेगी और 18.58 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी तरह सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 8 सितंबर से 21.55 बजे रमना पहुंचकर 21.57 बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेगी। पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 02.11 बजे रमना पहुंचेगी और 02.13 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।
thankyou for your information