जुमे की नमाज के दौरान इस मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट; वरिष्ठ मौलवी समेत 18 लोगों की मौत

दुनिया
Spread the love

अफगानिस्तान। बड़ी और दुखद खबर पश्चिमी अफगानिस्तान से आयी है, जहां शुक्रवार को एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद में हुए विस्फोट में एक प्रमुख मौलवी, तालिबान अधिकारियों और एक स्थानीय चिकित्सक सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 21 लोग घायल हो गए।

पश्चिमी शहर हेरात में गूजरगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान विस्फोट हुआ, जो मुस्लिम धार्मिक सप्ताह का मुख्य आकर्षण है जब पूजा स्थलों पर विशेष रूप से भीड़ होती है।

इस विस्फोट में मुजीब-उल रहमान अंसारी की मौत हो गई, जो एक प्रमुख मौलवी था, जो पिछले दो दशकों में देश की पश्चिमी समर्थित सरकारों की आलोचना के लिए पूरे अफगानिस्तान में जाना जाता था।

अंसारी को तालिबान के करीबी के रूप में देखा जाता था, जिसने एक साल पहले विदेशी ताकतों के हटने के साथ ही देश पर नियंत्रण कर लिया था।

तालिबान के प्रमुख प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने उसकी मौत की पुष्टि की। हेरात एम्बुलेंस केंद्र के एक अधिकारी मोहम्मद दाऊद मोहम्मदी ने कहा कि एम्बुलेंस ने विस्फोट से 18 शवों और 21 घायलों को हेरात के अस्पतालों में पहुंचाया। विस्फोट की जिम्मेदारी तत्काल नहीं ली गई है।