दिव्‍यांगों को उपकरण उपलब्‍ध कराने के लिए सदर प्रखंड में कैंप कल

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। दिव्‍यांगों को उपकरण उपलब्‍ध कराने के लिए प्रखंड स्‍तरीय कैंप का आयोजन 3 सितंबर को किया जा रहा है। इस बारे में सभी दिव्‍यांग बच्चों के अभिभावक और शिक्षकों को सूचित कि‍या है।

सदर प्रखंड लोहरदगा में प्रखंड स्तरीय कैंप का आयोजन 3 सितंबर को किया जा रहा है। दिव्यांगों को सूचना दी गई कि उन्‍हें जरूरत के अनुसार कान की मशीन, ट्राई रिक्‍शा, वैशाखी या कोई सहायक उपकरण चाहिये तो मुखिया, वार्ड, प्रधानाध्यापक से अस्थाई आय प्रमाणपत्र अपनी आय के अनुसार बनवा लें।

दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं रहने पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर अस्थाई दिव्यंगता प्रमाणपत्र बनवा लें। कैंप स्थल में आय प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड का फोटो कापी लेकर सुबह 10 बजे तक आना सुनिश्चित किया जाय।

कैंप में आने के बाद पहले रिसोर्स शिक्षक के पास अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, पूरा पता, मोबाइल नंबर, स्कूल का नाम, कक्षा, दिव्यांगता का प्रकार, उपकरण जो चाहिये उसका नाम लिख कर जमा करेंगे।