अहमदाबाद। शुक्रवार की सुबह बड़ी और दुखद खबर गुजरात के अरावली जिलेे से आयी है। अंबाज की ओर जा रहे सात श्रद्धालुओं को कार ने कुचल दिया, जिससे छह की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अधिकांश यात्री पंचमहल जिले के काकोल के रहने वाले बताये गए हैं और अंबाजी मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि कार की स्पीड तेज रही होगी और अनियंत्रित होने के कारण सात लोगों को कुचलती चली गई होगी। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।