शिक्षकों को विद्यालय नेतृत्व एवं गुणवत्ता बढ़ाने के दिए टिप्‍स

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। भारती फाउंडेशन और झारखंड शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में 25 चयनित विद्यालयों के 50 शिक्षकों के लिए स्कूल एक्सीलेंस कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय नेतृत्व एवं गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई।

कार्यशाला में दिल्ली से आए प्रशिक्षक राकेश गुजराल ने सभी शिक्षकों से आनेवाले समय के लिए कार्ययोजना को तैयार कराया। शिक्षकों ने कार्ययोजना बनाकर उसे पूरा कि‍या।

कार्यशाला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मंजु बेगुन ने भारती फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। कार्यशाला का संचालन भारती फाउंडेशन के राज्य समन्वयक प्रमोद चादौरे ने किया।

मौके पर तनवीर हसन खान, प्रतीम, अभिषेक कुमार, अली असगर, हीरा पाठक सहित अन्य मौजूद थे।