राजस्थान। लोकतंत्र में वोटरों को मतदान की ताकत दी गई है। एक वोट से सरकार बनती और गिरती है।
चुनाव आने पर वोट के महत्व का एहसास मतदाताओं को होता है। प्रत्याशी एक-एक वोट पाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं।
इन दिनों शहर के भरतपुर स्थित महारानी श्री जया राजकीय महाविद्यालय में छात्र का चुनाव हो रहा है।
इस चुनाव में कई प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। अपनी प्राथमिकताएं गिना रहे हैं।
चुनाव को लेकर बेहद दिलचस्प तस्वीर देखने को भी मिल रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें प्रत्याशी वोटरों के पैरों में लोटपोट होकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
छात्राओं के सामने प्रत्याशी पैरों में गिर गए हैं। सड़क पर लेटकर और हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रहे हैं।