- उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह ने भंडरा प्रखंड में की समीक्षा
लोहरदगा। उप विकास आयुक्त-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) गरिमा सिंह ने बुधवार को प्रखंड भंडरा के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की। इस क्रम में मनरेगा, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित विषयों पर चर्चा की। मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजनाओं की पिट फिलिंग का काम 3 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया।
मनरेगा श्रमिकों को आधार प्रविष्टि एवं जॉब कार्ड सत्यापन का काम शत प्रतिशत पूरा करने का आदेश दिया। सबसे कम प्रगति वाली पंचायत उदरंगी, अकाशी, भीठा के ग्राम रोजगार सेवक से कारण पूछा। दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत काम पूरा करने का निर्देश दिया।
अकाशी, बड़गाई, गडरपो, भीठा को 2 दिनों में जियो टैगिंग समाप्त करने का निर्देश दिया। अगले 2 दिनों में जिस पांच पंचायत की प्रगति कम पाई जाती है, उन्हें डीआरडीए कार्यालय में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का भी निर्देश दिया गया। मनरेगा अंतर्गत छोटी-छोटी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया।
समीक्षा बैठक में भंडा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के जिला समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) प्रखंड समन्वयक, बीपीएम, जेएसएलपीएस, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी जनसेवक, सभी पंचायत सचिव एवं सभी ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।