
नई दिल्ली। खबर खेल जगत से है। एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी हो चुका है। दिलचस्प बात यह है कि 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी।
वहीं दोनों टीमों के बीच चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी-20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की।
यहां बता दें कि एशिया कप के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से खेले जाएंगे, जबकि रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।
शेड्यूल के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम (अभी तय होना बाकी है) के साथ है, जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा। भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी। ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें हैं।
दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है। सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, क्वालीफायर।
ग्रुप बी : श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान।
एशिया कप का शेड्यूल
27 अगस्त : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई।
28 अगस्त : भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई।
30 अगस्त : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह।
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई।
1 सितंबर : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश -दुबई।
2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह।
सुपर फोर फेज
3 सितंबर : बी 1 बनाम बी 2 – शारजाह।
4 सितंबर : ए 1 बनाम ए 2 – दुबई।
6 सितंबर : ए 1 बनाम बी 1 – दुबई।
7 सितंबर : ए 2 बनाम बी 2 – दुबई।
8 सितंबर : ए1 बनाम बी 2 – दुबई।
9 सितंबर : बी 1 बनाम ए 2 – दुबई।
11 सितंबर : फाइनल – दुबई।
टीम इंडिया स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।