पहली भारतीय-नेपाली फिल्म ‘प्रेम गीत 3’ का टीजर रिलीज, देखें यहां

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। पहली इंडो-नेपाली फिल्म ‘प्रेम गीत 3’ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच इसका जबरदस्त टीजर आउट कर दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह साउथ के सिनेमा को हिंदी के दर्शक प्यार दे रहे हैं, उसी तरह इस इंडो नेपाली फ़िल्म को भी लोग सराहेंगे।

नेपाली फिल्म उद्योग के बड़े स्टार प्रदीप खड़का ने मुख्य नायक के रूप में प्रेम गीत 3 में अभिनय किया है। वह उत्साह से कहते हैं, ‘मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि भारत के प्यारे लोगों ने हमारी फिल्म के पोस्टर और टीजर पर इतना प्यार बरसाया है। मैं यह जानने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता कि वे ट्रेलर और फिल्म पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।मुझे विश्वास है कि जब वे ट्रेलर देखेंगे, तब उनका उत्साह और भी अधिक बढ़ जाएगा।‘

भारतीय निर्माता सुभाष काले का कहना है कि वह टीजर को मिल रहे रिस्‍पॉन्‍स से उत्साहित हैं। विश्वास नहीं था कि दर्शक पोस्टर और टीजर पर इस तरह की प्रतिक्रिया देंगे। यह पहली बार है जब भारतीय सिनेमाघरों में कोई नेपाली फिल्म रिलीज हो रही है।

मुख्य अभिनेत्री क्रिस्टीना गुरुंग ने कहा, ‘हमारी फ़िल्म के पोस्टर और टीजर का इतना अद्भुत स्वागत करने के लिए भारत का धन्यवाद। मैं ट्रेलर और प्रेम गीत 3 के गानों पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का इंतजार कर रही हूं, जो बाद में लॉन्च किए जाएंगे।‘

निर्देशक संतोष सेन ने कहा, ‘टीजर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने मुझे आश्वस्त किया है कि भारतीय दर्शक हमारी फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए निश्चित रूप से बड़ी संख्या में आएंगे।‘

https://www.youtube.com/watch?v=RpoFTgWRfJ4&authuser=1

प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग के अलावा, प्रेम गीत 3 में शिव श्रेष्ठ, माओत्से गुरुंग, सुनील थापा और मनीष राउत भी हैं। इसका निर्देशन संतोष सेन और दिवंगत चेतन गुरुंग ने किया है। मनदीप गौतम के साथ इस फिल्म को चेतन गुरुंग ने भी लिखा था। सुभाष काले के अलावा, संतोष सेन, प्रशांत कुमार गुप्ता, सुषमा शिरोमणि, मुरली तिलवानी और डॉ. योगेश लखानी प्रेम गीत 3 के निर्माता हैं। फिल्‍म 23 सितंबर, 2022 को हो रही है।