
नई दिल्ली। दिल्ली का बाटला हाउस एक बार फिर सुर्खियों में है। रविवार को एनआईए ने बाटला हाउस क्षेत्र से एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के छात्र पर आरोप है कि वह आईएसआईएस के लिए फंड इकट्ठा करता था।
हालांकि, परिवार के लोगों ने उसकी ऐसी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार कर दिया है। जबकि एनआईए का दावा है कि अरेस्ट स्टूडेंट आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य है। छात्र को दक्षिणपूर्व दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को कहा कि मोहसिन अहमद एक कट्टरपंथी व्यक्ति है। मोहसिन ने वैश्विक आतंकवादी समूह आईएसआईएस के लिए धन एकत्र किया और विभिन्न देशों से पैसे सीरिया भेज रहा था। मोहसिन अहमद दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में रहता था। उसने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था। वह इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। मोहसिन मूलत: बिहार का रहने वाला है।