- तीन दिनी झारखंड दौरे पर आ रही आयोग की टीम
नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रतिनिधिमंडल झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर 16 अगस्त को रांची आ रहा है। इस दौरान शिष्टमंड झारखंड में ‘ओपन हियरिंग और शिविर’ आयोजित करेगा। रिनपास और सीआईपी का दौरा भी करेगा।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल 16 अगस्त, 2022 को रांची में ‘ओपेन हियरिंग और शिविर’ के सिलसिले में झारखंड का दौरा कर रहा है। इसका नेतृत्व आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा करेंगे। मामलों की सुनवाई के बाद प्रतिनिधिमंडल रांची में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों का दौरा करेगा। फिर 17 और 18 अगस्त, 2022 को एक कार्यशाला होगी।
एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और सदस्यों के अलावा न्यायमूर्ति एमएम कुमार, डॉ डीएम मुले, राजीव जैन सहित प्रतिनिधिमंडल में एनएचआरसी के महासचिव डीके सिंह, डीजी (आई) मनोज यादव, रजिस्ट्रार (एल) सुरजीत डे, संयुक्त सचिव हरीश चंद्र चौधरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
आयोग 16 अगस्त, 2022 को अपराह्न 2.30 बजे से 4.30 बजे तक झारखंड न्यायिक अकादमी में खुली सुनवाई एवं शिविर के दौरान शिकायतकर्ता एवं लोक प्राधिकारियों की उपस्थिति में मानवाधिकार उल्लंघन के 53 मामलों की सुनवाई करेगा। सुनवाई के बाद उसी स्थान पर सिविल सोसाइटी संगठनों और मीडिया के साथ बातचीत होगी।
आयोग का प्रतिनिधिमंड 17 अगस्त, 2022 को मानसिक स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए कांके स्थित रिनपास और सीआईपी का दौरा करेगा।
आयोग 18 अगस्त, 2022 कोझारखंड सरकार के सहयोग से रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकेट्री एंड अलाइड साइंसेज और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री द्वारा सामना किए जा रहे मुद्दों और चुनौतियों पर एक कार्यशाला का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के विभिन्न पहलुओं पर विभिन्न हितधारकों को संवेदनशील बनाना भी है। प्रतिभागी विभिन्न हितधारक होंगे, जिनमें मानसिक स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञ और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होंगे।
कार्यशाला के बाद आयोग झारखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक भी करेगा। मानवाधिकारों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेगा। मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामलों में त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, ताकि मामलों का शीघ्र निपटारा किया जा सके।