रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की रांची इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त रांची जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्हें बुके और पुस्तक भेंटकर स्वागत किया।
इस दौरान संघ और डीएसई ने राजधानी रांची को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर बनाने पर चर्चा की। यह बात उभरकर सामने आई कि यह तब संभव है, जब हम सभी मिलकर कार्य करेंगे। जो भी समस्या है, उसका निदान मिलकर करेंगे।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को जमीनी स्तर से जानता हूं। उनकी सारी समस्याएं शीघ्र ही दूर की जाएगी।
कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिका अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक और सजग रहें। बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को पूरा करना है। राजधानी रांची को शैक्षणिक दृष्टिकोण से बेहतर से बेहतर बनाना है। विभाग और शिक्षक का एक ही फोकस है। उन नौनिहाल बच्चों के लिए हम सबको मिलकर काम करना है।
शिष्टमंडल में संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार, सलीम सहाय, कृष्णा शर्मा, संजय कुमार, रंजीत मोहन, योगेंद्र द्विवेदी, सुमंत लाल, कल्लू तिर्की आदि लोग शामिल थे।