- हिंडाल्को को बॉक्साईड ढुलाई में दस्तावेज अद्यतन रहने वालों के वाहनों के इस्तेमाल का आदेश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सड़क पर निर्धारित रफ्तार से तेज चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करें। अवैध रूप से पार्किंग करने वालों पर नियमित कार्रवाई करें। उक्त निर्देश उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह ने दिए। उप विकास आयुक्त 29 जुलाई को iRad के तहत झारनेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहीं थीं।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ में कई जगह हो गये गड्ढे को जल्दी भरायें। मरम्मत कराएं, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। कुडू-घाघरा पथ का चौड़ीकरण का कार्य समय पर पूरा करें।
पथ प्रमंडल के अधिकारियों को आदेश दिया कि समाहरणालय चौक के सुंदरीकरण का कार्य जल्द करें। वहां कॉन्वेक्स मिरर लगाएं। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा की जानकारी और जागरुकता के लिए विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दें, जो छात्र-छात्राओं को विद्यालयों प्रशिक्षण देंगे।
पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड सैमरिटन के रूप में चिन्हित करें। उसे परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायगा। सड़क पर निर्धारित रफ्तार से तेज चलाने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करें।
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित करें। अवैध रूप से पार्किंग करने वालों पर नियमित कार्रवाई करें। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि बॉक्साईड ढुलाई में उन्हीं वाहनों का इस्तेमाल करें, जिनके दस्तावेज अद्यतन हो।
बैठक में एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीटीओ अमित बेसरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, डीडीएमओ, एमवीआई, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, i Rad के प्रबंधक केके गुप्ता, समाजसेवी संजय बर्म्मन सहित अन्य उपस्थित थे।