तमिलनाडुः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का किया उद्घाटन, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। 28 जुलाई यानी आज गुरुवार से शतरंज का सबसे बड़ा इवेंट चेस ओलंपियाड चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया है। तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, एक्टर रजनीकांत, एआर रहमान भी जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में हो रहे उद्घाटन समारोह में शामिल रहे।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं 44वें शतरंज ओलंपियाड में आप सभी का स्वागत करता हूं। टूर्नामेंट का आयोजन शतरंज के घर में आ गया है। यह हमारे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण समय है।

साथियों, मैं इस टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं। बहुत ही कम समय में उन्होंने बेहतरीन इंतजाम किए हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस खेल को हमेशा से ही दिव्य माना गया है, जिस जगह पर यह हो रहा है वह सबसे फिट है। शतरंज का खेल तो भगवान ने भी खेला। तमिलनाडु का शतरंज से गहरा एवं ऐतिहासिक संबंध है।

तमिलनाडु भारत के लिए शतरंज का पावरहाउस है। इसने दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा के साथ ही कई ग्रैंडमास्टर्स को भी जन्म दिया है।’

पीएम ने कहा, ‘दो साल पहले दुनिया ने सदी की सबसे बड़ी महामारी से लड़ना शुरू किया था। ऐसे समय में प्रत्येक टूर्नामेंट ने हमें एक संदेश दिया कि हम मजबूत हैं। कोविड के बाद की अवधि ने शारीरिक और मानसिक फिटनेस के महत्व पर जोर दिया है। खेल प्रतिभा और बुनियादी ढांचे को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण होने जा रहा है।’