PFI की आतंकी पाठशालाः फुलवारी मॉड्यूल की जांच में दरभंगा पहुंची एनआइए टीम, कई जगहों पर चल रही छापेमारी

बिहार देश
Spread the love

पटना। बड़ी खबर बिहार के दरभंगा से आयी है। पीएफआइ की आतंकी पाठशाला का मामला टेकओवर करते ही एनआइए की टीम हरकत में आ गयी है।

बिहार में आतंकी गतिविधियों को लेकर गुरुवार की सुबह एनआइए की टीम ने दरभंगा और मोतिहारी में कई जगहों पर छापेमारी की है। अकेले दरभंगा में ही तीन से अधिक जगहों पर छापेमारी जारी है। एनआइए की टीम पूरे मोहल्ले और रास्तों पर फैली हुई है और हर आनेजानेवालों पर नजर रख रही है।

जानकारी के मुताबिक़ एनआइए की 2 टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। टीम ने पहले दरभंगा के उर्दू बाजार में नुरुद्दीन जंगी के घर पर छापेमारी की। वहीं, सिंघवाड़ा के शंकरपुर गांव में भी छापा जारी है।

इसके अलावा मोतिहारी में भी एनआइए की छापेमारी चल रही है। यहां एक घर में मुख्य रूप से छापेमारी की जा रही है। मोतिहारी के चकिया में एनआइए की टीम सुबह-सवेरे पहुंचकर छापेमारी कर रही है।

टीम ने रियाज मारूफ उर्फ बबलू पर शिकंजा कसा है। एनआइए की टीम उसके घर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रियाज मारूफ पीएफआई का मास्टर ट्रेनर है। फिलहाल एनआइए की टीम रियाज मारूफ के घर वालों से पूछताछ कर रही है। ये छापेमारी चकिया के कुआंवा गांव में चल रही है।

यहां बता दें कि भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मंशे से कई आतंकी खेल चल रहा है। पिछले दिनों से लेकर अब तक कई लोगों पर शिकंजा भी कसा गया है। ये लोग नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करनेवाले को भी निशाना बना रहे हैं और देश के ही युवाओं का ब्रेन वाश कर रहे हैं।

वहीं, अब फुलवारी मॉड्यूल की जांच का ज़िम्मा एनआइए ने उठा लिया है और सुबह-सवेरे दरभंगा के साथ-साथ मोतिहारी में छापेमारी कर रही है।