स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई, दो माह के लिए 50% उड़ान सेवाओं पर लगी रोक, जानें वजह

Uncategorized
Spread the love

नई दिल्ली। बड़ी खबर यह है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरलाइन की 50% उड़ान सेवाओं पर रोक लगा दी है। यह रोक आठ सप्ताह के लिए है।

डीजीसीए के बयान के मुताबिक अलग-अलग स्पॉट चेक, निरीक्षण और स्पाइसजेट द्वारा दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब को देखने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

हाल ही में राज्यसभा में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बताया था कि डीजीसीए ने नौ जुलाई से 13 जुलाई के बीच 48 स्पाइसजेट विमानों की 53 मौकों पर जांच की, लेकिन कोई बड़ा सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया।

स्पाइसजेट के विमानों में 19 जून से 18 दिनों की अवधि के दौरान तकनीकी खराबी के कम से कम आठ मामले आए, जिसके बाद डीजीसीए ने छह जुलाई को एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

वीके सिंह ने बताया कि नोटिस जारी करने के तीन दिन बाद ही नियामक ने स्पाइसजेट के विमानों की जांच शुरू कर दी। मौके पर जांच 13 जुलाई को पूरी की गई थी।