
- निर्बाध बिजली पहुंचाने के लिए ‘ग्रीन स्विच प्रोजेक्ट’ चलाया
मुंबई। टाटा समूह की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल ने झारखंड के सिमडेगा जिले के दूरवर्ती इलाकों में भरोसेमंद और निर्बाध बिजली पहुंचाने के लिए ‘ग्रीन स्विच प्रोजेक्ट’ चलाया। यह कंपनी की सीएसआर पहल है।
‘ग्रीन स्विच’ प्रोजेक्ट ने अब तक जिले में 14 छोटे गांवों में 3,100 से अधिक लोगों के जीवन में रोशनी लायी है। सिमडेगा के ग्रामीण इलाकों में गरीब, पिछड़े लोगों के लिए बिजली की आपूर्ति में महत्वपूर्ण सुधार लाए गए हैं।
बिना बिजली के गुजारा कर रहे घरों और सामुदायिक स्थानों को नवीकरणीय ऊर्जा के जरिए बिजली आपूर्ति करने का काम इस पहल में किया जा रहा है। इसके लिए समुदाय साझेदारी मॉडल को अपनाया गया है। इस पहल से सिमडेगा जिले में नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के परिचालन और विकेन्द्रीकरण में मदद मिली है।
टाटा कैपिटल लिमिटेड के एसवीपी (सीएसआर) श्रीधर सारथी ने कहा, ‘स्थानीय समुदायों और उनकी इकोसिस्टम के जीवन में परिवर्तन लाने में मदद करने के उद्देश्य से हम किफायती दरों में बिजली आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वित्तीय वर्ष 2023 में झारखंड के सिमडेगा जिले में और भी 1000 से अधिक घरों को लाभांवित करने के लिए ग्रीन स्विच प्रोजेक्ट के विस्तार का लक्ष्य हमने तय किया है। भारत भर में हमारे सीएसआर प्रोजेक्ट्स का विस्तार करते हुए समाज में सार्थक परिवर्तन लाने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।‘
ग्रीन स्विच प्रोजेक्ट की विशेषताएं
कुरडेग ब्लॉक में 14 छोटे गांवों को इसमें कवर किया गया है।
3100 से अधिक लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है।
750 घरों को लगातार और निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है।
148 किलोवाट पीक बिजली का विनिर्माण किया गया है।