नई दिल्ली। बड़ी खबर यह है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि विश्व चैंपियनशिप के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण नीरज चोपड़ा ने यह फैसला लिया है।
इससे भारत की एथलेटिक्स में पदक की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। बता दें कि कॉमनवेल्थ खेल गुरुवार से शुरू होंगे।