पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसाः दो डबल डेकर बसों की टक्कर में 8 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी और दुखद खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आयी है, जहां सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो डबल डेकर बसों की टक्कर हो गई।

इस टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों यात्री घायल हैं। मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा रहा है।

बताया जा रहा है कि बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बिहार से दिल्ली जा रही दो डबल डेकर बसों में टक्कर हो गई। एक डबल डेकर बस को दूसरी डबल डेकर बस ने पीछे से टक्कर मार दी।

यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पॉइंट 25 पर हुई है, जिसमें 8 यात्रियों की मौत हुई है और दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

यहां बता दें कि दिल्ली से बिहार जाने वाली अधिकतर प्राइवेट डबल डेकर बसें यात्रियों को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ही जाती हैं। सोमवार को भी कई बसें जा रही थीं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आगे वाली बस रुकी, तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी।

बस में सवार एक यात्री का कहना है कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ है, हम लोग उस समय सो रहे थे, तभी तेज टक्कर से आंख खुली, हमारे बस के ड्राइवर ने दूसरे बस में टक्कर मार दी थी। बाराबंकी के अस्पताल के बाहर बैठी एक महिला बिलख-बिलख कर रो रही है। उसके पति की मौत हो गई है। बुजुर्ग महिला अपने पति के साथ दिल्ली जा रही थी।